लेटेस्ट न्यूज़ जानने के सरल और आसान तरीके

आज के समय में ताज़ा हिंदी खबर जानने के लिये समाचार पत्र और न्यूज़ ऐप हमारे जीवन की प्रमुख आवश्यकता बन चुके है। जिसके माध्यम से हम लेटेस्ट न्यूज़ के संपर्क में आसानी से रह सकते है।ताज़ा हिंदी खबरों को प्राप्त करने के लिये सबसे आसान तरीकाहमारे ऑनलाइन ऐप है। जो हमें तुरंत किसी भी खबर से अपडेट रखते है।

अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं भारतीय समाचार पत्र और ऐप दोनों का अपने समय के हिसाब से उपयोग करती हूँ।मैं सुबह दैनिक भास्कर के जरिये देश दुनिया की खबरों पर एक सरसरी निगाह डालती हूँ पर, हमारे जीवन में व्यस्तता के कारण हम ज्यादा समय नहीं दे पाते है। तो इसके लिये हमारे फोन में हम इसके ऐप को भी डाउनलोड करके लेटेस्ट न्यूज़ को समय-समय पर देख सकते है। यह ऐप समाचार पत्र से भी ज्यादा सुविधाजन है। चूँकि ये हमारे फोन में रहता है, इसीलिए हम इसको आराम से उपयोग कर पाते है।

आइये अब आपको बताते है इस ऐप की सुविधाए जो कि बिलकुल आपके भारतीय समाचार पत्र की तरह ही है।

इसमें खेल समाचार, देश और विदेशों के समाचार धर्म,जाति से सम्बंधित ज्ञान, ताज़ा हिंदी खबर, वर्तमान में घटित होने वाली घटनाएँ, नेताओं और अभिनेताओं के जीवन से जुड़े कुछ सच, व्यापारिक वातावरण, आज के कुछ ख़ास दिन, जयंती इत्यादि से जुड़ी खबरे तुरंत ही प्राप्त कर सकते है।

दैनिक भास्कर ऐप में ये विकल्प होते है, जिनके माध्यम से हमारी मनचाही ताज़ा खबर पर टच करते ही सारी न्यूज़ एक बार में खुल जाती है। दैनिक भास्कर ऐप हमें कई ऐसी सुविधायें देता है जिसके जरिये हम ताज़ा खबर नोटिफिकेशन के रूप में भी प्राप्त कर सकते है।

ये नोटिफिकेशन बड़े काम के होते है, इनकी एक आवाज ही हमें लेटेस्ट न्यूज़ देखने के लिये आतुर कर देती है, और समय मिलते ही हम उसे तुरंत देख भी लेते है।  आज के ज़माने में ऐसे कई ऐप है जो हमें लेटेस्ट न्यूज़ के संपर्क में रखते है।

आजकल इन्टनेट की दुनियां में हम बड़े ही जल्दी किसी भी न्यूज़ को अपने न्यूज़ ऐप में खोज भी सकते है। इसके अलावा हम पुराने समय की खबरें भी देख सकते है। इस ऐप की बजह से किसी भी पुरानी या नई तारिख की ख़बरें देखना आज बहुत ही आसान हो गया है। बस एक बार सर्च बटन पर अपनी डेट के साथ अपनी ताजा खबर का नाम लिखा और मिली सेकंड में आपकी लेटेस्ट न्यूज़ की पूरी जानकारी आपके सामने आपके छोटे से फ़ोन पर खुल जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post How much Do Aluminum Windows and Doors Cost in India?
Next post The Chemical Process Pump Manufacturers In Gujarat And Most Commonly Used Pipes.